गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानिये
what is Private Window Search
Private Window |
आज मै आपको बताने जा रहा हूँ के: incognito mode गूगल क्रोम में एक ऐसा feature है जिससे आपको गूगल क्रोम में secret way में इन्टरनेट परयोग करने के लिए सुविधा प्रदान करता है इसका गूगल
क्रोम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल उस स्थिति में किया जा जाता है जब आप अपनी browsing history को ब्राउज़र हिस्ट्री में नहीं दिखाना चाहते हो क्योकि इस mode में किये गये सर्चिंग सेशन के दौरान create किये गए
डाटा जैसे browsing
history और
कूकीज जो है वो आपके browsing
history में
स्टोर नहीं होती है | लेकिन वो files जो अपने डाउनलोड की है या अगर कोई bookmark बनाया है तो वो तो save रहता है |
एक बात ध्यान दें कि अगर आप अपने ऑफिस में अपने boss से अपनी मस्ती की चीज़े छुपाने के लिए अगर आप इस mode में जाते है तो ये जरुरी नहीं वो इस बारे में वो जान नहीं पाए क्योकि ये वास्तविक में इस mode में केवल चीज़े आपके सिस्टम पर स्टोर नहीं होती है लेकिन आपके ISP (Internet service provide) को इसकी जानकारी अवश्य रहती है कि अपने
कौनसी कौनसी websites कब और कहाँ खोला है |